मुंगेली जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक
थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, भोजराज पटेल (भापुसे.) के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब पर सक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमान पंकज पटेल महोदय (रापुसे.) के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के कुशल दिशा निर्देशन में आज दिनांक 18.10.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पथरिया से अधिक मात्रा में शराब लेकर भुलनकापा की ओर शराब बिकी करने हेतु ले जा रहे है कि सूचना तस्दीव व कार्यवाही हेतु मुखबीर के बताये अनुसार भुलनकापा मोड के आगे पथरिया में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो काला नीला हिरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक सी.जी. 10 बीसी 4272 को रोकर पुछताछ करने पर अपना नाम सरोज राजपूत पिता मनहरण राजपूत उम्र 45 वर्ष साकिन खेढा चौकी संबलपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के कब्जे से मोटर सायकल के डिक्की के अन्दर रखे 30 पाव देशी प्लेन शराब किमती 2700 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त हिरो होण्डा प्रैशन प्रो क्रमांक सी.जी. 10 बीसी 4272 किमती 30000 रूपये जुमला 32700 रूपये को गवाहो के समक्ष वजह सबूत में जप्त किया गया है, आरोपी को धारा 34(2)59 क आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रघुबीरलाल चन्द्रा प्रआर.223 वीरभ्रद सिंह 180 हलीश गदेले, आर.193 सोनू जागडे का सराहनीय योगदान रहा है।