
बेलगहना: श्री सद्गुरु देव भगवान की 15 वीं महा समाधि दिवस मनाया गया श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में । श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना मे ब्रम्हलीन श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद परमहंस महाराज जी की महा समाधि दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया। श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी भक्तों सहित परम्परानुसार सद्गुरु चरण पादुका एवं समाधी पूजन वैदिक मंत्रो के साथ पुष्पमाला, धुपदीप,वस्त्र श्रीफल आदि श्रद्धा भाव सहित अर्पित कर गुरु शिष्य परम्परा को अक्षुण रखा।इस शुभ अवसर पर अलग अलग क्षेत्रों से आये श्रद्धालू भक्तों ने अपने अपने सांस्कृतिक कला की प्रस्तुति किए,

जिनमें सोनसाय नवागाँव के भक्तों ने गौरा गौरी की झांकी प्रस्तुत कर एवं गणेशपुरी करिआम के भक्तों ने डंडा नृत्य प्रस्तुत कर अपने अपने भाव सदगुरु देव को समर्पित किए । श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना से श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद परमहंस महाराज जी ऐसे संत रहे जिन्होंने अविभाजित बिलासपुर जिले के आदिवासी अंचल खासकर गौरेला पेंड्रा,मरवाही एवं केंदा रतनपुर, बेलगहना क्षेत्र में सनातन धर्म ध्वज लहराई। पूज्य स्वामी श्री सदानंद महाराज जी ने अपने तप साधना से भगवान पारदेश्वर शिवलिंग का निर्माण किए है जो समूचे भारत में अद्वितीय है, जिसका दर्शन के लिए पूरे भारत से दर्शानार्थी पूरे वर्ष आते रहते है।
स्वामी श्री सदानंद जी महाराज ने विशाल आदिवासी समाज को एक सूत्र में पिरोकर उन्हे सनातन धर्म से जोड़े रखने में अपना पुरा जीवन लगा दिया। संत शिरोमणि परम पूज्य स्वामी सदानंद जी महाराज का प्रभा मंडल का ही प्रभाव रहा की उनके शिष्यों की संख्या हजारों में थी जो की आदिवासी समाज के होने के साथ साथ समूचे क्षेत्र के सभी वर्ग से भी थे। श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन मे अनेक धार्मिक अनुष्ठान तथा 33 आश्रमों के संचालन सराहनीय रूप से किया जा रहा है। इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालू भक्त आये थे जिनमे जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, प्रमुख थे। आश्रमिक भक्तों के द्वारा अतिथिओं के ठहरने के लिए कमरा निर्माण की इच्छा पूज्य स्वामी जी से प्रगट किए, जिसको पूज्य स्वामी जी सहज ही स्वीकार कर उसे भक्त निवास का नाम दिये ,जिसका पूज्य स्वामी जी के करकमलो के द्वारा भूमि पूजन किया गया। सेवा समिति के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें पंद्रह हजार से भी अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किये।
- श्री सद्गुरु देव भगवान की 15 वीं महा समाधि दिवस मनाया गया श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में: श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी - January 19, 2026
- सहायक शिक्षकों का आक्रोश उमड़ा, फेडरेशन ने दिया आंदोलन का संकेत - January 18, 2026
- युवा लेखक डॉ. दिलीप सिंह राजपूत की पुस्तक का उपमुख्यमंत्री ने किया विमोचन - January 18, 2026




