
लोरमी पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही व लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपी के कब्जे से कुल 06 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जुमला 600 रूपये जप्त किया गया

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से. ) के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबडा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटील के निर्देशन पर अवैध जुआ ,सट्टा व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में थाना लोरमी में अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबीर प्सूचना मिला कि ग्राम बघनीभाँवर में एक व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब बेचने हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 01 राजीव धुर्वे पिता मथुरा प्रसाद उम्र 36 साल साकिन बघनीभांवर थाना लोरमी के कब्जे से कुल 06 लीटर महुआ शराब पाये जाने से शराब रखने के संबध में वैद्य दस्तावेज पेश करने कहा गया किंतु उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया गया |आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 558/25 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आरोपी को पेश किया गया न्यायिक रिमांड मिलने पर आरोपी क़ो जेल दाखिल किया गया |एवं लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी दिपेश कश्यप पिता मनहरण उम्र 23 साल साकिन पैजनिया थाना लोरमी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव उनि गणपति राव, निर्मल घोष प्र आर. 27 शेषनारायण कश्यप आर.203 ईश्वर मरावी आर 363 युगल किशोर उपाध्याय आर 264 पुरुषोत्तम ध्रुव आर 166 राजू साहू की सराहनीय भूमिका रही।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025