RECENT POSTS

गांजा तस्करी में संलिप्त फरार वाहन स्वामी व वाहन चालक को लोरमी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 15 फरवरी 25 को सुबह 05.15 बजे जरिये मुखबिर से सूचना मिला है कि महिन्द्र कार क्रमांक सीजी 12 एएफ 3456 में कुधुरताल से खेकतरा की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते जाने वाला है की सूचना पर ख़ेकतरा प्लाट में हमराह पुलिस स्टाफ के घेराबंदी कर वाहन महिंद्रा कार क्रमांक सीजी 12 एएफ 3456 को रुकवाकर विधिवत तलाशी लिया जाकर वाहन में परिवहन करते कुल वजन 86.250 किलो ग्राम (छियासी किलो दो सौ पचास ग्राम) कीमती करीबन 8.50,000/- रुपये व वाहन कमांक सीजी 12 एएफ 3456 कीमती 1500000/ रूपये कुल जुमला 23.50,000/ रू. को आरोपी राजू साहू व विधि से संघर्षरत बालक से जप्त कर अपराध क्रमांक 79/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया था।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के कुशल निर्देशन में तथा मुंगेली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर थाना लोरमी को उक्त मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्राप्त निर्देश के तारतम्य में प्रकरण की अग्रीम विवेचना क्रम में अपराध में उपयोग किये गये वाहन महिंद्रा कार क्रमांक सीजी 12 एएफ 3456 के वाहन स्वामी के संबंध में आरटीओ से जानकारी प्राप्त किया गया जो अरूण कुमार खुंटे पिता महेत्तर लाल खूंटे उम्र 53 साल निवासी मालखरौदा जिला शक्ति का होना पाया गया। जिसे लोरमी पुलिस द्वारा उपरोक्त पते पर जाकर व मुखबिर तैनात कर पता तलाश किया जा रहा था पुलिस टीम की आने की सूचना मिलने पर सकुनत से फरार हो जाता था। दिनांक 18 जून 25 को मुखबीर से सूचना मिला कि अरूण खुटे अपने सकुनत मालखरौदा में है तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मालखरौदा रवाना किया गया जो पुलिस टीम के द्वारा अरूण खूंटे को उसके सकूनत से अभिरक्षा में लेकर घटना दिनांक को उसके वाहन के चालक के बारे में पूछताछ करने पर वह गांव का ही संतोष लहरे पिता बालाराम लहरे उम्र 25 साल साकिन मालखरौदा थाना मालखरौदा जिला शक्ति के द्वारा चलाना बताया है। तब चालक संतोष लहरे को गांव घर से अभिरक्षा में थाना लोरमी में लाकर पुछताछ करने पर वाहन स्वामी अरूण खुटे द्वारा वाहन कमांक सीजी 12 ए एफ 3456 का चालक रखना एवज में पैसा का प्रलोभन दिया था जिसके कारण वाहन दिनांक 15 फरवरी 25 को राजु साहु निवासी कुधुरताल को दिया था, आरोपी वाहन स्वामी अरुण खुटे व चालक संतोष कुमार लहरे साकिनान मालखरौदा जिला शक्ति के खिलाफ अपराध धारा का सबुत पाये जाने से दिनांक 19 जून को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव, उप निरीक्षक सुंदर लाल गोरले, सउनि निर्मल घोष, धर्मेन्द्र यादव, अनिल कश्यप की भूमिका अहम रही।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS