RECENT POSTS

लोरमी- इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले दो तस्करों को इमारती लकड़ी, पीकप वाहन के साथ पकडा गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


राजकीय वृक्ष साल तस्करों को अवैध परिवहन करते पुलिस द्वारा दबोचा गया

साइबर सेल एवं लोरमी पुलिस टीम द्वारा रात्रि में चेकिंग दौरान इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले दो तस्करों को इमारती लकड़ी, पीकप वाहन के साथ पकडा गया


राजकीय वृक्ष साल तस्कर को पकड़कर कर किया गया वन विभाग के सुपुर्द

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत् की जा रही कार्यवाही।
साइबर सेल एवं थाना लोरमी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में चेकिंग के दौरान दिनांक 13.06.2025 को लोरमी कोटा मार्ग सर्किट हाऊस के पास पीकप वाहन क्रमांक सीजी-04 डीई-2051 को रोककर पकडे़, और वाहन को चेक करने पर छुपाकर रखे 49 नग ईमारती कच्ची लकड़ी राजकीय वृक्ष साल कीमती 1,00,000 रूपये मिला, जिसके संबंध में आरोपीगण अजय सोनवानी पिता भोलाराम उम्र 29 वर्ष एवं निर्मल सोनवानी पिता सुकृत उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी बांधा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर से पूछताछ करने पर ग्राम बांधा से घाठापानी परिवहन करते ले जाना बताये। आरोपियों को ईमारती कच्ची लकड़ी राजकीय वृक्ष साल से भरी पीकप वाहन को थाना लोरमी लाया गया। जिन्हे अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग लोरमी को सुपूर्द किया गया। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है।


उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि कुमार जांगडे, आरक्षक परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, रामकिशोर कश्यप, हेमसिंह, बसंत कुमार, जितेन्द्र सिंह एवं थाना लोरमी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS