खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर 13 हाइवा को जब्त कर 9 लाख 61 हजार रूपए की गई वसूली

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। परिवहन, खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल द्वारा 13 हाइवा को जब्त कर 9 लाख 61 हजार रूपए से अधिक का अर्थदण्ड वसूली की गई है। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर हाइवा क्रमांक सीजी 28 जे 7555, सीजी 28 पी 0540, सीजी 28 जे 4772, सीजी 28 एन 7310, सीजी 28 एन 8279, सीजी 28 आर 5750, सीजी 09 जेपी 6780, सीजी 28 आर 7925, सीजी 09 जेएन 7672, सीजी 28 क्यू 9001, सीजी 28 एन 9002, सीजी 28 क्यू 2721 और सीजी 28 पी 1028 को जब्त कर संबंधित के विरूद्ध 5 लाख 33 हजार रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। इसी तरह खनिज विभाग द्वारा उक्त 13 वाहनों पर शासन के नियमानुसार 4 लाख 28 हजार 578 रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। दोनों विभाग द्वारा कुल 9 लाख 61 हजार 578 रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। बता दें कि 10 दिसंबर को संयुक्त दल द्वारा रायपुर रोड बायपास मुंगेली में 5 हाइवा में गिट्टी एवं 8 हाइवा में रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाइवा को जप्त किया गया था और वाहन चालको द्वारा परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जप्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया था।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!