जुआड़ियों से 108270(एक लाख आठ हजार दो सौ सत्तर रुपए) नगद, 06 नग मोटरसायकिल और 09 नग मोबाइल सहित जुमला कीमती “548270” (पाँच लाख आठ हजार दो सौ सत्तर ) रुपए जप्त, लोरमी के नया जलदा के जंगल में टेंट लगाकर जुआ खेल रहे जुआड़ियों को घेराबंदी कर पकड़ने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता मौके से11 जुआडी गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली जिला ब्युरो – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – मुंगेली पुलिस अधीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम न्यू जलदा जंगल में कुछ जुआड़ियान रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है की सूचना पर साइबर सेल और थाना लोरमी की टीम तैयार कर मुखबिर के बताए अनुसार जगह कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जहाँ टीम ग्राम न्यूस जलदा जंगल रोड पहुंचकर चारो ओर से घेरा बंदी कर जुआड़ियों के ठिकाने पर रेड की कार्यवाही की गई जहा जलदा जंगल में बहुत से जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगा कर जुआ खेलते मिले, कुछ जुआड़ियान पुलिस को देख कर भाग गये एवं कुछ जुआड़ियान जुआ खेलते पकड़े गए जिनसे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम कमल लहरे पिता गोवर्धन उम्र 32 वर्ष सा. महरपुर थाना लोरमी रमेश गेटले पिता द्वारिका गेंदले उम्र 38 वर्ष सा. केस्तरपुर थाना लालपुर, योगेश कुमार जायसवाल पिता कृपाराम उम्र 34 वर्ष सा. डोमनपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर, दामोदर सोनी पिता भरोसी लाल उम्र 54 वर्ष सा. रानीगांव थाना लोरमी, संजू मेहर पिता द्वारिका प्रसाद उम्र 34 वर्ष सा. राम्हेपुर थाना लोरमी, कलेश्वर सोनवानी पिता धजाराम उम्र 26 वर्ष सा. लालपुर थाना लालपुर, राजू कोसले पिता कुंवर सिंह उम्र 46 वर्ष सा.तुलसाघाट थाना लोरमी, लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता बुद्धी लाल उम्र 37 वर्ष सा. नवागांव झोत्था थाना लोरमी, विजय साहू पिता प्रेम लाल साहू उम्र 40 वर्ष सा. वार्ड क्र0 14 थाना लोरमी, कृष्णा जायसवाल पिता रामाधार उच्च 35 वर्ष सा. तुलसाघाट लोरमी थाना लोरमी, उत्तरा जांगड़े पिता बिसाली उम्र 32 वर्ष सा. शीतलपुर थाना लालपुर का रहने वाले बताये जो एक प्लास्टिक बोरी में तास के 52 पतों से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जुआड़ियों के पास से 1,08,270/ रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश एक प्लास्टिक बोरी 09 नग मोबाईल कीमत 90,000 रूपये एवं फड़ के पास रखा जुआड़ियों का 06 नग मोटर सायकल कुल कीमत 3,50,000 रूपये नगदी एवं जुमला कीमती 5,48,270/रूपये को कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 पाए जाने पर कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धीरहि के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत,लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव,सउनि निर्मल घोष साइबर सेल से प्रआर. दयाल गवास्कर,लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, आर.भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, गिरीराजअतुल सिंह, राकेश बंजारे, रवि डाहिरे ,हेम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!