उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नशीली, नकली और अवैध दवाईयों की बिक्री पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के दिए निर्देश, राजस्व न्यायालयों में किसानों की समस्याओं को तत्परता से निराकृत करने कहा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मूँगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

रायपुर – उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने कोरबा जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता से पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अपने विभिन्न कार्यों से कार्यालय आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने को कहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायकगण प्रेमचंद पटेल, तुलेश्वर सिंह मरकाम और फूलसिंह राठिया तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में कहा कि प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। यहां हर क्षेत्र में कार्य करने की संभावनाएं असीम हैं। शासकीय कार्यालयों का काम अपग्रेड हो गया है। आप सभी अधिकारी-कर्मचारी भी अपनी कार्यप्रणाली को अद्यतन करें एवं नई ऊर्जा व सोच के साथ जिले को विकास की दिशा में ले जाने के लिए तत्परता से काम करें।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई एवं व्यवस्थित रखरखाव, नगरीय निकायों में प्रकाश व स्वच्छता की पूर्ण व्यवस्था, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने को कहा। उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता पर खास ध्यान देते हुए स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करने अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

श्री साव ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इन्हें गम्भीरता से निराकृत करने को कहा। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में किसानों की समस्याओं को समझने और उन्हें पूरी सहूलियत प्रदान करने के निर्देश दिए। श्री साव ने जिले में चल रहे सभी सड़क निर्माण व मरम्मत तथा अधोसरंचना निर्माण कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों की पीडब्ल्यूडी सड़कों, पीएम सड़कों एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़कों की मरम्मत के कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने को कहा।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने जिले के अधिकारियों को पुलिस विभाग के सहयोग से अभियान चलाकर नशीली, नकली व अवैध दवाईयों की बिक्री पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के विद्युतविहीन क्षेत्रो में विद्युतीकरण करने एवं लो वोल्टेज की समस्या को गम्भीरता से निराकृत करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। कोरबा जिला पंचायत की अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ अरविंद पीएम एवं कुमार निशांत और नगर निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!