आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं निर्माण कार्यों के संबंध में ली समीक्षा बैठक, स्वीकृत आवासों, सामुदायिक शौचालय एवं शेड निर्माण के कार्यों जल्द करें पूर्ण – जिपं सीईओ पाण्डेय

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने आज जिला पंचायत स्थित सभाकक्ष में पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत 2016 से 23 तक अपूर्ण आवासों की प्रगति, पीएम आवास एवं आवास प्लस अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त अप्रारंभ आवासों की प्रगति, आवास प्लस अंतर्गत पंजीयन, जियोटैग, एफ.टी.ओ. ग्रामीण आवास न्याय योजना, पीएम जनमन योजना, आवास प्लस सर्वेयर पंजीयन आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। इसी प्रकार उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य, सेग्रीगेशन शेड निर्माण, व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण तथा 15वें वित्त आयोग, समग्र शिक्षा अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

जिपं सीईओ ने सरपंच एवं सचिवों को पूरी तत्परता से कार्य करते हुए आवास सहित विभिन्न योजनाओं में लक्षित प्रगति लाने आवश्यक सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुराने स्वीकृत आवासों, सामुदायिक शौचालय एवं शेड निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा, इसके साथ-साथ 2023 से 24 तक के निर्माण कार्यों को भी समय-सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उपसंचालक पंचायत भूमिका देसाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!