खर्राघाट पुल के नीचे मिला 20 वर्षीय युवक की लाश, नगर में सनसनी फैली, युवक की मौत हादसा या फिर हत्या

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मूँगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – मूँगेली के आगर नदी खर्राघाट पुल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गयी थी, मौके पर पुलिस पहुँचकर मृतक का शिनाख्त करने आसपास पतासाजी करने पर नगर का ही 20 वर्षीय युवक निकला मामले का पंजीबद्घ कर पुलिस विवेचना में जुट गयी है।

गौरतलब है सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की नगरवासियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है पुलिस घटनास्थल पहुँचकर मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास पूछताछ किये जिसमे मृतक की पहचान मुंगेली सोनार पारा निवासी दीपक जोगी के रूप में पता चला घटना की सूचना परिजनों को दिया गया । पुलिस के द्वारा घटना का मार्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कर शव को पीएम कराकर मृतक के परिजनों को सौप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक गुरुवार की शाम से घर से निकला था जो कि रात भर घर नही पहुँचा था, जहां युवक की लाश सुबह पुल के नीचे मिला।

हत्या या हादसा –

वही युवक की शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गयी है ममाले को लेकर नगर में युवक की हत्या की आशंका की बात कही जा रही तो वही कुछ लोग हादसे के युवक की मौत होने का चर्चा है, पुलिस के द्वारा मामले का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गयी है आने वाले दिनों में पता चलेगा कि युवक की हत्या हुई है तो कौन किया किस कारण या फिर युवक की मौत हादसे में हुआ है।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!