मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
मुंगेली – कौशल विकास योजनांतर्गत अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सेतगंगा में शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार शिविर में 702 शिक्षित बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा विभिन्न विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, स्वरोजगार हेतु ऋण लेने की प्रक्रिया के संबंध में बताया गया।
शिविर में लाइवलीहुड कॉलेज, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पुलिस, चिप्स और जनपद पंचायत मुंगेली सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्टॉल का अवलोकन किया और लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी सहायक संचालक अजय शतरंज ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को डिंडौरी, 21 अक्टूबर को धरदई, 23 अक्टूबर को चंदली, 24 अक्टूबर को पदमपुर और 25 अक्टूबर को अमोरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।