बिलासपुर – मसतुरी विधानसभा के मानिकचौरी गांव में मां कर्मा जयंती में आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जहां उन्होंने कहा कि मां कर्मा का जीवन आदर्श है उन्होंने भक्ति की शक्ति से भगवान जगन्नाथ को प्रसन्न की थी। आज भी उड़ीसा के प्रभु जगन्नाथ को खिचड़ी का भोग लगाईं थी और प्रभु ने उसे ग्रहण किये थे । तब से अब तक भगवान जगन्नाथ के मंदिर में खिचड़ी का भोग लगता है।साथ ही मां कर्मा के समाजिक योगदान आज भी प्रासंगिक हैं। केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने मानीकचौरी में सड़क निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा किये।
कार्यक्रम में पुर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला अध्यक्ष तिलक साहू सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।