RECENT POSTS

अवैध शराब बिक्री पर हुई कार्रवाई, ग्राम खपरीखुर्द से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

जिला मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव के द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश लगातार दिए जाते रहे हैं। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी  जे.पी. एन दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खपरी खुर्द थाना चिल्फी से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है।डी.ई.ओ. श्री दीक्षित ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम खपरी खुर्द थाना चिल्फी के टेकराम चतुर्वेदी के मकान में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। लोरमी आबकारी उप निरीक्षक श्री संजय सिंह मरकाम के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया और मौके से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। डी.ई.ओ. दीक्षित ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) ,34(2) एवम 59(क) गैर जमानतीय अपराध पंजीबद्ध कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS