RECENT POSTS

ग्राम डिंडौरी में कौशल विकास पखवाड़ा शिविर आयोजित, शिविर में 856 से हितग्राहियों को किया गया लाभांवित

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत लोरमी विकासखंड के ग्राम डिंडौरी में कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाया गया। शिविर में कौशल प्रशिक्षण से संबंधित पंजीयन, आधार पंजीयन, श्रम कार्ड पंजीयन, रोजगार पंजीयन, स्वास्थ्य चेकब, लोन विभाग से संबंधित विभाग- उद्योग विभाग, अंत्यावसायी विभाग, लीड बैंक, पुलिस विभाग, आदिम जाति विभाग, शासकीय आईटीआई मुंगेली, पथरिया, लोरमी, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुंगेली एवं अन्य विभाग द्वारा लगभग 856 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।

डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने बताया कि कौशल पखवाड़ा कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण से संबंधित पंजीयन 590, जिसमे से 386 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत फॉर्म प्राप्त हुआ और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 204 हितग्राहियों का फॉर्म प्राप्त हुए। अन्य विभाग से आयुष्मान कार्ड-18, रोजगार पंजीयन – 01 श्रम पंजीयन -29, चिप्स -14 (आधार पंजीयन) ग्रामीण बैंक-24 से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में गणमान्य नागरिक, कोमल गिरी गोस्वामी, धनीराम यादव, प्रदीप मिश्रा, महाजन जायसवाल, ललित वैष्णव सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव दयाली, संजीव शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत डिंडौरी, पी. आर.घृतलाहरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोरमी एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS