विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनके योगदान और साहस को किया याद

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुंगेली द्वारा दाऊपारा चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उनके योगदान और साहस को याद किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगों ने कहा कि जीवन हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज के अद्वितीय नेतृत्व और साहसिक कार्यों को सम्मानित करना हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम न केवल समाज को सशक्त बना सकते हैं, बल्कि एक स्वाभिमानी और समृद्ध राष्ट्र की ओर भी बढ़ सकते हैं। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। शिवाजी महाराज ने मातृभूमि के सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया। सच्चे अर्थों में शिवाजी महाराज ने भारत में धर्म, राष्ट्रीयता, न्याय और जनकल्याण के स्तम्भों के आधार पर सुशासन की स्थापना की थी। मां भारती के प्रति उनकी निष्ठा, त्याग और बलिदान से देशवासियों को अनंत काल तक प्रेरणा मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!