थाना लोरमी पुलिस द्वारा लुट करने वाले अज्ञात आरोपियो को 24 घण्टो के भीतर 1 आरोपी एवं 2 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

➡️ आरोपी एवं अपचारी बालको से 1500 रूप्ये नगद, 01 नग मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कुटी व चाकु जुमला रकम 95000 रूप्ये जप्त किया गया

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – घटना दिनांक 24 मार्च के दोपहर 3 बजे पीड़ित नाबालिक बालक सामान लेने ग्राम मसनी से दुकान जा रहा था उस समय तेलियापुरान तरफ से एक स्कूटी भूरा काला रंग में जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे जिसने रोककर नाबालिक से पैजनिया जाने का रास्ता पुछा तब पैजनिया जाने का रास्ता बताया स्कूटी से एक आदमी उतरकर दूसरे साईड जा रहा था फिर उधर से वापस आकर नाबालिक बालक के दोनों हाथ को पकड़कर पीछे मोड़ दिया, एक आदमी ने अपने पास में रखे चाकू निकालकर गले में अड़ा दिया और एक आदमी ने जेब मे सैमसंग कंपनी का मोबाइल व नगदी 2000 रूपये (दो हजार रूपये) को जबरदस्ती गाली गलौच करते लूट कर भाग गये सूचना प्राप्त होने पर लोरमी पुलिस द्वारा तत्काल मौके मे जाकर घटना के संबंध मे बारिकी से जांच किया गया जो नाबालिक बालक के सूचना पर अज्ञात तीन स्कुटी सवार द्वारा चाकु दिखाकर डरा धमकाकर मोबाइल एवं नगदी 2000 रूप्ये लूटे जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 133/25 धारा 309 (4),3 (5) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हूये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोरमी माधुरी धिरही के नेतृत्व मे लोरमी पुलिस द्वारा विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की गई, आसपास के सीसीटीवी कैमरे तथा सायबर सेल की तकनीकी साक्ष्य व सहयोग प्राप्त कर लोरमी पुलिस की टीम को बिलासपुर तत्काल रवाना किया गया जो आरोपी मोनु यादव तथा 2 अपचारी बालक को बिलासपुर मे घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर बारिकी से पुछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किये और आरोपी मोनु यादव पिता तिहारी उम्र 18 वर्ष साकिन व्यापार विहार बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर से घटना मे प्रयुक्त चाकु एवं 2 अपचारी बालक से 1500 रूपये नगद, मोबाइल कीमती 10000 रूप्ये व घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कुटी क्र. सीजी 10 बीक्यु 8071 कीमती 85000 रूप्ये कुल 96500 रूप्ये को बरामद कर जप्ती कार्यवाही कर आरोपी मोनु यादव एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, लखीराम नेताम, निर्मल घोष, नरेश यादव, शेष नारायण कश्यप, रवि जांगड़े, पवन गंधर्व, रेखराम नेताम, कवि टोप्पो, दिलेश्वर साहू, धनंजय यादव, राम कश्यप की अहम भुमिका रही।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!