फौजियों ने संयोजक बनने पर संतोष को दी अपने अंदाज में बधाई

पूर्व सैनिकों ने संतोष का किया अभिनंदन बोले फौजी हितों के लिए काम करें

मेरे फौजी साथी ही मेरी ताकत ,प्रदेशभर के सैनिकों का मिलेगा साथ -संतोष

जितेन्द्र पाठक
लोरमी: संयोजक बनने के बाद प्रथम लोरमी आगमन पर पूर्व सैनिकों ने संतोष साहू फौजी को नए जिम्मेदारी के लिए पुष्पहार, शाल पहनाकर और बैच लगाकर किया सम्मानित।अपने व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर पुराने फौजी साथियों ने स्थानीय रेस्ट हाउस लोरमी में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक बनने पर संतोष साहू को गले लगाकर,मिठाई खिलाकर जोशीले उदघोष करके नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी है। चूंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए सैनिक हित में काम करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ संतोष साहू ने कहा कि नए युवाओं के उत्साहवर्धन और पूर्व सैनिकों के जीवन में खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ संपर्क अभियान चलाया जाएगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री तथा संगठन की योजना रचना के अनुरूप सृजनात्मक काम भी संपादित करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा ।बहुत अच्छा लगता है जब साथ में काम करने वाले साथीगण जो अनेक कठिन समय में संबलता बनकर आए थे ऐसे मेरे सैनिक भाइयों के द्वारा मुझे अपार स्नेह आदर और सम्मान मिला जो मुझे सतत कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा ।वास्तव में यही मेरी ताकत है ।

समाज के इन्हीं मजबूत आधार स्तंभ को पार्टी के विचारधारा और संगठन की गतिविधियों से जोड़ने का काम पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा साथ ही नए-नए युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने का काम होगा।

आने वाले समय में इस नवीन जिम्मेदारी के साथ आम लोगों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।सभी ने जिस आत्मीयता और अपनेपन से मुझे बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की है उनके अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त करता हूं आगे भी इसी प्रकार से प्रोत्साहित करते रहें।जो प्यार और आशीर्वाद लोगों के द्वारा मिला है यही असली पूंजी है परिश्रम की पराकाष्ठा करके सबके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर मुंगेली जिला पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ,पूर्व सैनिक सोन सिंह राजपूत,संदीप साहू ,कमल मंगेशकर,ललित साहू ,नरेंद्र राजपूत ,दिलीप राजपूत सहित अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
- भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा धान खरीदी केंद्र लोरमी,मुंगेली, पथरिया, सरगांव में निगरानी समिति बनाये - December 8, 2025
- फौजियों ने संयोजक बनने पर संतोष को दी अपने अंदाज में बधाई - December 8, 2025
- ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस - December 7, 2025



