शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपे

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ, लोरमी ब्लाक के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजीत पुजारी लोरमी को ज्ञापन सौंपा। राज्य में 751 आत्मानंद विद्यालय संचालित हैं जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं एवं वर्तमान में उक्त विद्यालयों में 12000 से अधिक संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी सेवाएं देने में समर्पित हैं। लेकिन आज तक उन्हें ना तो वेतन वृद्धि का लाभ मिला और ना ही अन्य प्रकार का कोई लाभ किसी प्रकार के कर्मचारियों को मिल पाया । जब से विद्यालय संचालित है तब से उन्हें एकमुश्त वेतन ही दिया जा रहा है ।

विगत 4 सालों से आत्मानंद विद्यालय लोरमी में संचालित हो रहा है। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों ने पिछले 4 वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100% रिजल्ट दिया है । संविदा शिक्षकों का कहना है कि वे शासन द्वारा निर्धारित सभी दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं इसलिए उनकी दो सूत्रीय मांग जो कि शिक्षा विभाग में संविलियन एवं नियमितीकरण और वेतन वृद्धि है उसे गंभीरता से लिया जाए।

लोरमी एस.डी.एम को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसे उन्होंने स्वीकार करके सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन के दौरान छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के नेतृत्व में संघ के अनुभवी एवं सम्माननीय शिक्षकगण वैभव आनंद, दिशान जेकब, अंकित जॉनसन, कंचन करमाकर, ममता कौशिक, गरिमा पाठक, मोनिका कौशिक, माहेश्वरी पात्रे, विजय विश्वकर्मा, पीयूषा चौधरी, शेफाली सोनी, निधि नायक, मुस्कान यादव, अमर दास, संगीता साहू, करण कुमार साहू, भूपेंद्र कोर्ते, माॅल श्री उपाध्याय, सौगित एवं धनंज मौजूद रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!