
जितेन्द्र पाठक
लोरमी -10 नवम्बर जिला शतरंज़ संघ के तत्वधान में एक दिवसीय जिला मिनी 13 वर्ष रैंकिंग शतरंज़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को खेल केंद्र लोरमी में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में मुंगेली जिले से तीनो विकासखण्ड से कुल 28 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब सचिव नूतन गुप्ता कार्यक्रम अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार न्यूज 18 प्रशांत शर्मा, विशिष्ट अतिथि – राहुल यादव पत्रकार आईएनएच एवम आयोजक प्रमुख सुबोध कुमार सिंह ,अध्यक्ष , जिला शतरंज़ संघ ,वरिष्ठ सदस्य सूर्यकान्त शर्मा , कामता सिंह कुर्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नूतन गुप्ता ने कहा आप लोग देश के भविष्य हो,आप सभी को शतरंज देश का गौरव गोकुलेश जैसे महान खिलाडी बनकर क्षेत्र एवं अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है।

प्रथम स्थान-संजीवनी कुर्रे – मुंगेली द्वितीय स्थान-आशुतोष जायसवाल – लोरमी ,
तृतीय स्थान-गीतांश साहू – पथरिया
चौथा स्थान-लवकेश राजपूत -लोरमी
पांचवा स्थान-योगेश बंजारे , लोरमी
छठवां स्थान – अनिरुद्ध जायसवाल , लोरमी
सातवा – जयदेव यादव -लोरमी
आठवां – चिन्मय सिंह राजपूत – लोरमी
नवम – अदिति कोसले -मुंगेली
दसवां – हिमांशु निषाद -लोरमी
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल 4100 रुपये का नगद , ट्रॉफी , मेडल्स व प्रमाण पत्र अतिथियों ने प्रदान किये।
यह रैंकिंग शतरंज़ प्रतियोगिता कुल 5 चक्रों में आयोजित हुईं।
- सभी ग्रंथो में श्रेष्ठ है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में बताया भगवान का अवतार पापो का नाश करने के लिए होता है – देवी कृष्णप्रिया - November 11, 2025
- आबकारी विभाग की कार्रवाई10 लीटर कच्ची महुआ शराब और 360 किग्रा महुआ लहान जब्त - November 11, 2025
- नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने किया गिरफतार - November 11, 2025




