प्रदेश चेम्बर मुंगेली इकाई क़े जिला मंत्री बने प्रवीण वैष्णव

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – मुंगेली छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज में मुंगेली क़े प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रवीण वैष्णव को प्रदेश चेम्बर में मुंगेली इकाई क़े जिला मंत्री बनाया गया है प्रवीण वैष्णव को मिले इस बड़े दायित्व से सभी व्यापारी वर्ग में हर्ष का माहौल है वही सभी ने गुलदस्ता भेंट कर नवनियुक्त जिला मंत्री प्रवीण वैष्णव का अभिनन्दन किया.. वही प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स में मिले इस दायित्व क़े बाद प्रवीण वैष्णव ने भरोसा जताते हुए कहा की छोटे बड़े सभी व्यापारी बंधुओं क़े हित में कार्य किया जायेगा जिससे सबके व्यापार में वृद्धि हो सके और व्यापारी साथियों को स्वस्थ स्वच्छ वातावरण में व्यापार करने क़े साथ व्यापार में उन्नति क़े अवसर मिल सके। मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स क़े अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, जेठमल कोठड़िया,राजकुमार अरतानी अरविन्द केशरवानी सुजीत ताम्रकार सागर सोलंकी स्वतंत्र मिश्रा अनूप जैन अनिल गोगिया सहित सभी वरिष्ठ जनों ने प्रवीण वैष्णव को बधाई शुभकामनायें दिए।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!