मुंगेली – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटले सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल सर के मार्गदर्शन व निर्देशन पर दिनांक 22 अक्टूबर को फिंगरप्रिंट (नेफिस) का प्रशिक्षण के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में थाना/चौकी एवं न्यायालय अभियोजन कार्यालय से सर्च स्लिप व रिकार्ड स्लिप की संख्या बढ़ाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण व मीटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें समस्त थाना चौकी जिला मुंगेली से प्रभारी सहित न्यायालय अभियोजन कार्यालय के कोर्ट आरक्षक सहित कुल 47 अधिकारी कर्मचारी उक्त प्रशिक्षण में शामिल हुए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी फिंगर प्रिंट मुंगेली द्वारा सर्च स्लिप की संख्या बढ़ाने एवं साफ एवं स्वच्छ सर्च प्रिंट समय पर भेजने हेतु, थाना के एमओबीआरक्षक को कार्य में सुधार लाने, घटना स्थल में फिंगरप्रिंट सुरक्षित रखने, नवीन धाराओं के अंतर्गत फिंगरप्रिंट के महत्व जैसे टीप पर स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया।
थाना चौकी से इंकलेंस स्याही के सुख जाने जैसी समस्या बताये जाने पर पुनः पत्राचार करने एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करने कहा गया। साथ ही फिंगरप्रिंट (नेफिस) अपलोडिंग हेतु समय – समय पर फिंगरप्रिंट संबंधी मीटिंग एवं प्रशिक्षण करके फिंगरप्रिंट सर्च स्लिप की संख्या एवं रख रखाव के स्तर में सुधार लाने हेतु निर्देश दिये गये, उक्त एक दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण में फिंगरप्रिंट शाखा (नेफिस सेल) से नेफिस युजर विकास तिवारी एवं टिकेश्वर ध्रुव उपस्थित रहे।