
लोरमी-छग अजजा शासकीय सेवक विकास संघ मुंगेली का नववर्ष मिलन एवं पारिवारिक परिचय सम्मेलन जिलाध्यक्ष अकत सिंह ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में विश्रामगृह कारीडोंगरी में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि डाक्टर एस एस सिधार जी, जेई खगेश नेताम, बिंदु मरकाम एवं रत्नेश राज रहे। जिलाध्यक्ष अकत सिंह ने संगठन से मिलकर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने की अपिल की। साथ ही यह भी बताया कि हमारा संगठन बुद्धजीवियों का संगठन है इसमें प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी हैं। संगठन में कोई बड़ा या छोटा नहीं है चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी प्रतिनिधित्व कर सकता है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामायण मरावी, कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, सचिव ओमप्रकाश ध्रुव, सह सचिव मोतीलाल नेताम, शैलेंद्र ध्रुव अध्यक्ष पथरिया, मनोज ध्रुव अध्यक्ष लोरमी, छत्रपाल सिंह अध्यक्ष मुंगेली, सुखराम मरकाम, किशोर मरावी, प्रभात सिंह, संतोष राज, गंगा सिंह पोर्ते, देवचरण सिंद्राम, दिनेश मरावी, फुलचंद ध्रुव, सरिता मरावी, उर्वशी ध्रुव, सतरूपा ध्रुव, कमलेश्वरी ध्रुव, अनिता अकत सिंह, सीमा पोर्ते, आशा ध्रुव, नेहा ध्रुव एवं सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025