लेटेस्ट न्यूज़
वार्ड पार्षद  ने हेण्डपम्प को मरम्मत करा वार्ड में पानी की किल्लत दूर किये | भक्त माता कर्मा ने साहू समाज को किया एकजुट, समाज ने भक्ति की शक्ति से ली प्रेरणा : डिप्टी सीएम अरुण साव | मुंगेली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने धनराज उपाध्यक्ष बने बाबू एवं विष्णु देवांगन | पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक कर वाहनो मे सवारी न ले जाने पुलिस ने की अपील | लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार |
लेटेस्ट न्यूज़
वार्ड पार्षद  ने हेण्डपम्प को मरम्मत करा वार्ड में पानी की किल्लत दूर किये | भक्त माता कर्मा ने साहू समाज को किया एकजुट, समाज ने भक्ति की शक्ति से ली प्रेरणा : डिप्टी सीएम अरुण साव | मुंगेली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने धनराज उपाध्यक्ष बने बाबू एवं विष्णु देवांगन | पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक कर वाहनो मे सवारी न ले जाने पुलिस ने की अपील | लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार |

जिला एवं सत्र न्यायालय, मुंगेली में अधोसंरचना विकास की नई सौगातः नवनिर्मित लॉयर्स हॉल एवं डिजिटल कम्प्यूटर लैब

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुख्य न्यायाधीपति रमेश सिन्हा, उच्च न्यायालय छ0ग0, बिलासपुर ने किया लॉयर्स हॉल, डिजिटल कम्प्यूटर लैब का वर्चुअल शुभांरभ

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – मुंगेली जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर मेें आधुनिक सुविधाओं के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल किया गया है। छ0ग0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीपति रमेश सिन्हा ने न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के लिए बनाये गये नवनिर्मित लॉयर्स हॉल एवं जिला न्यायालय में पक्षकारों के लिए न्यायिक सेवा की पहुँच को और सुगम बनाने हेतु डिजिटल कम्प्यूटर लैब का वर्चअल उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति विभुदत्तागुरू पोर्ट फोलियो न्यायाधीश जिला मुंगेली विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य न्यायाधीपति द्वारा अपने उद्बोधन वक्तव्य में नवनिर्मित लॉयर्स हॉल एवं पुनरूद्धार बार रूम को जिला अधिवक्ता संध, मंगेली को सौंपते हुये इस बात पर जोर दिया कि अधिवक्तागण इस बार रूम को सुव्यवस्थित और बेहतर न्यायिक सेवा प्रदाय करने की दिशा में अपना पूर्ण सहयोग देते हुये इसकी महत्ता और गरिमा को बनाये रखने में अपना पूर्ण योगदान करेंगे। साथ ही कहा कि डिजिटल कम्प्यूटर लैब की स्थापना अधिवक्ताओ और न्यायालय कर्मियों, पक्षकारों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगी जिससे उन्हें आधुनिक संसाधनों की सुविधा मिलेगी और न्यायिक कार्यो को और गतिशीलता मिलेगी।

इस उद्घाटन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी.के. अजगल्ले, ने कहा कि मुख्य न्यायाधीपति एवं पोर्टफोलियों जज मुंगेली के मार्गदर्शन में न्यायालय में अधोसंरचना विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है कि जिससे न्यायालय परिसर अधोसंरचना की दृष्टिकोण से पहले से अधिक विकसित एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो गया है। उन्होंने न्यायालय परिसर में इन सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्य न्यायाधीपति एवं माननीय पोर्टफोलियो जज के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे न्यायिक सेवा की सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही इस कार्यक्रम का सफल बनाने में न्यायिक प्रशासन के अधिकारी तकनीकि स्टाफ एवं जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग एवं दूरसंचार विभाग सी.एस.ई.बी. विभाग को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर राहुल देव व पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी एवं न्यायिक अधिकारी परिवार न्यायाधीश कीर्ति लकड़ा, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा बैरागी पटेल, व्यवहार न्यायाधीश अनंतदीप तिर्की एवं श्वेता ठाकुर साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह, राजेन्द्र चंद्रवंशी सचिव जिला अधिवक्ता संघ, मुंगेली व अन्य गणमान्य अधिवक्ता गण एवं जिला न्यायालय प्रशासन की ओर से न्यायालय प्रबंधक लोकेश देवांगन, प्रशासनिक अधिकारी जगदीश प्रसाद रजक व अन्य न्यायिक कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!