RECENT POSTS

नंदलाल त्यागी महाराज जो कि निर्मल सलिला, सदा नीरा रहे,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी – संतों का अवतरण ही समाज और संसार के कल्याण के लिए होता है। वे दुनिया की तमाम कष्ट स्वयं सहकर संसार के लिए सुख शक्ति समृद्धि एवं प्रेम के अमृत वितरण करने के लिए धरा धाम पर आते हैं। इन्हीं संतो में से एक बाबा  नंदलाल त्यागी महाराज जो कि निर्मल सलिला, सदा नीरा मां मनियारी के पावन तट पर स्थित मां भगवती आदिशक्ति नवदुर्गा  की पावन धरित्री श्री सिद्ध पीठ भुतहीडीह बटहा में सिद्ध बाबा मंदिर के संस्थापक एवं निर्माता हैं। जिन्हें प्रेम दया करुणा का साक्षात मूर्तिमंत रूप माना जाता है। जिन्हें मनुष्यों के साथ ही विभिन्न जीव जंतुओं एवं पर्यावरण के समवेत स्नेह था। जिन्हें लकड़बग्घा आदि विविध हिंसक जानवरों के बच्चों के साथ स्वच्छंद रूप से खुले में खेलते हंसते खिलखिलाते देखा गया है। इन महात्मा  का इस धरा धाम से शरीर पूरा होने के उपरांत दिव्य लोक गमन पर संपूर्ण क्षेत्र शोक विह्वल हैं। इनकी यादों पर समस्त क्षेत्र वासियों के द्वारा दिनांक 10 मार्च सोमवार को भंडारा,तेरहवीं एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न मठों, मंदिरों से ख्यातिलब्ध संतों एवं महात्माओं की उपस्थिति रही। इस पल एवं महात्मा  नंदलाल त्यागी महाराज दोनों को यादगार बनाए रखने व उनकी आत्म शांति के निमित्त उपस्थित क्षेत्र वासियों, साधु समाज एवं पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार के द्वारा उनकी स्मृति पर उनके समाधि स्थल के समीप ही दैवीय वृक्ष पीपल के पौधे का रोपण किया गया। साधु समाज के द्वारा उस पीपल वृक्ष का नाम पिपलेश्वर महादेव करते हुए पीपल वृक्ष के नीचे भगवान महादेव की मंदिर स्थापित करने का भी संकल्प एवं आह्वान किया गया।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS