RECENT POSTS

हत्या के प्रयास में 3 वर्ष से फरार आरोपी को पकड़ने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

जिला ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

मुखबीर सूचना पर आरोपी अविनाश शर्मा को शराब भट्ठी घुठेरा नवागांव रोड मुंगेली के पास से हिरासत मे लेकर जेल दाखिल किया गया।

➡️ हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी अविनाश शर्मा को मुंगेली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार करीबन तीन वर्ष से चल रहा था फरार।

दिनांक 16.05.2022 को प्रार्थी हमीद खान निवासी दाऊपारा मुंगेली के द्वारा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.05.2022 के रात्रि करीबन 09.30 बजे घर से दुकान आते समय उसके पुत्र समीर एवं शमीद खान को मुंगेली के लक्की पाठक अपने साथी महेश साहू, अविनाश शर्मा एवं सानो उर्फ सुमित पतरंस के साथ मिलकर चाकू एवं लोहे के राड तथा हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाये है एवं उसके दोनों पुत्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है कि रिपोर्ट पर प्रथम दृष्ट्या धारा 294,323,324,506,34 भा.द.स. का होना पाये जाने से धारा सदर का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दरम्यान घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया प्रार्थी एवं गवाहों तथा दोनो आहतो का कथन लिया गया, आहत के मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर एवं आरोपियों के द्वारा हत्या करने के नियत से मारपीट करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 307 भादस जोड़ी गई। विवेचना दौरान आरोपी लक्की उर्फ अवि पाठकं के अपराध में प्रयुक्त चाकू तथा आरोपी महेश साहू से लोहे का राड मेमोरेण्डम कथन/निशादेही मे जप्त कर आरोपी लक्की उर्फ अवि पाठक, महेश साहू तथा सानो उर्फ सुमित पत्तरस को दिनांक समय सदर पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया, प्रकरण में आरोपीगण लक्की उर्फ अवि पाठक, महेश साहू, सोमू उर्फ सूमित पतरस को गिरफ्तार कर पूर्व में माननीय न्यायालय पेश किया गया है, गिर. आरोपीगण के विरूध अभियोग पत्र दिनांक 21.8.2022 को तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के फरार आरोपी आरोपी अविनाश शर्मा पिता ओकार शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी हीरालाल वार्ड मुंगेली जिला-मुंगेली के विरूद्ध धारा 173 (8) जा. फौ. के तहत विवेचना जारी रखा गया, वर्ष 2022 से फरार आरोपी अविनाश शर्मा की लगातार पतासाजी की जा रही थी, दिनांक 14.04.2025 को मुखबीर सूचना पर आरोपी अविनाश शर्मा को शराब भट्ठी घुठेरा नवागांव रोड मुंगेली के पास से हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जो घटना दिनांक को घटना कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में उपनिरी. गिरजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि मधुकर रात्रे, आर. योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चन्द्राकर, मनोज टण्डन, रवि श्रीवास की अहम भुमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS