शिवसेना (शिंदे गुट)बिलासपुर जिला इकाई द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

बिलासपुर– शिवसेना (शिंदे गुट)बिलासपुर जिला इकाई द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल बाथरूम में केमिकल धमाका से बुरी तरह झुलसी छात्रा की जानकारी बाबत घटित घटना से बिलासपुर जिले के अंतर्गत संचालित सभी शालाओं में सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी प्रकार के ठोस व्यवस्था एवं निर्देश जारी होने से शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में प्रबंधन व्यवस्था सुरक्षा को लेकर ठीक नहीं चल रहा है जिसके कारण लगातार घटनाएं घटित हो रही है जिस पर शिवसेना बिलासपुर द्वारा निम्नलिखित मांग शिक्षा अधिकारी से की गई।( 1) अशासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में बच्चों को घर से स्कूल तक लाने ले जाने हेतु वहां की व्यवस्था अनियंत्रित राशि लेकर की जाती है जिसमें सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है साथ ही सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप वाहन नहीं है।(2) और शासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में मूलभूत संरचनाओं जिसमें खेल का मैदान आदि का भी अभाव है जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है। (3) अशासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में लैब व्यवस्था की जांच होनी चाहिए। (4) अशासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में विद्यालय प्रबंधनों के द्वारा बच्चों के नियमित रूप से शाला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आने एवं जाने के दौरान आवश्यक जांच नियमित रूप से होनी चाहिए। (5) अशासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में मनमाने फीस वृद्धि पर नियंत्रण होनी चाहिए। (6) आशासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में सुरक्षा हेतु गार्ड कम से कम एक महिला एवं एक पुरुष की व्यवस्था अनिवार्य करनी चाहिए।( 7) अशासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में मान्यता एवं नवीनीकरण उन्हीं शालाओं को जारी करना चाहिए जो की शासन के मानकों को पूरा करते हो जो संस्थान मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं उनकी मान्यता की तत्काल जांच कर मान्यता रद्द करने की कार्यवाही करनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी को शिव सैनिकों ने कहा है कि मामला गंभीर है। एवं भविष्य में इस तरह की किसी प्रकार की घटना की पुनर्वित्ती नहीं हो जैसे सेंट विंसेंट पल्लवी स्कूल बॉथरूम में धमक से छात्र बुरी तरह से घायल हुई है और सुरक्षा व्यवस्था पर सेंद लगा है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त अनुसार दिशा निर्देश जारी किया जाना शाला हित व छात्र हित में है इसलिए आपके विभाग द्वारा नियमित मॉनिटरिंग व्यवस्था होने से घटनाओं पर कमी हो सकती है इसलिए सभी प्राइवेट संस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का निवेदन शिक्षा विभाग से किया गया है दिशा निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं करने की दशा में शिवसेना द्वारा यह माना जाएगा की अशासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों को शिक्षा विभाग द्वारा हित लाभ पहुंचाया जा रहा है ।जिस पर कड़ा विरोध दर्ज शिवसेना द्वारा किया जाएगा। आज के ज्ञापन देने वालों में नवीन यादव जिला प्रमुख शहरी, मुकेश देवांगन जिला प्रमुख ग्रामीण, संतोष कौशल प्रदेश प्रचार सचिव, यशवंत गोरख वरिष्ठ जिला सलाहकार, कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख बिलासपुर आदि उपस्थित थे।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!