धूमधाम से किया गया माता रानी का हुआ विसर्जन



जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – लोरमी के मां जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड, जय दुर्गा वार्ड गुरुद्वारा चौक, रानीगांव, माताचौरा समितियों द्वारा स्थापित मातारानी की मूर्तियां धुमधाम से झांकियों के साथ माता के गीतों के साथ मूर्तियां को विसर्जित किया गया।

गौरतलब है नगर में दो दिन माता रानी की भव्य झांकियों के साथ विसर्जन किया गया. माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड समिती के द्वारा रायपुर से आये आर्ट &आर्टिस्ट ग्रुप के द्वारा लोरमी के सड़को में आकर्षक रंगोलिया स्केटिंग से बनाये गए जिसमें छोटे छोटे बच्चे स्केटिंग करते रंगोली के माध्यम से सुंदर सुंदर आकृतिया बना रहे थे साथ ही फायर शो और बेहतरीन आतिशबाजी के साथ ही रंग ग़ुलाल उड़ाए जा थे. वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के रीवा के दामोदर उपाध्याय जो की प्रधानमंत्री मोदी के हमशक्ल और उनके जैसे आवाज़ के लिये जाने जाते है उनका रोड शो कराया गया जिसमें दामोदर नें हूबहू मोदी जी के आवाज़ और अंदाज में सभी को नवरात्रि की बधाई दीं और लोरमी वासियों को विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार जताया,

लोगो में मोदी के हमशक्ल के साथ सेल्फी लेने लोग काफ़ी उत्सुक दिखे..थाना ग्राउंड की मातारानी माँ जगजननी की भव्य सुंदर नयनाभिराम जीवंत प्रतिमा को देखने लोरमी ही नहीं बल्कि आसपास के गाँव से भी लोगो की भारी भीड़ उमड़ी.. विसर्जन के दौरान जगह जगह लोगो नें मातारानी को पुष्पवर्षा कर नारियल भेंट कर विदाई दीं और आशीर्वाद लिया इस दौरान लोगो की आँखे भी मैय्या के विदाई से नम थी क्योंकि सभी नें पूरे नौ दिन मईया की पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना किये इस बार भी थाना ग्राउंड में 3 दिन का गरबा महोत्सव हुआ साथ ही साथ पूरे नौ दिन भजन कीर्तन जगराता भंडारे सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन हुआ जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव कलेक्टर कुंदन कुमार एसपी भोजराम पटेल जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे जनपद अध्यक्ष वर्षा सिँह नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए.. इस बार आगमन से लेकर विसर्जन तक में बारिश नें जरूर खलल डाली लेकिन माता की कृपा और आयोजन समिति के मेहनत से सभी कार्यक्रम अच्छे से हुए जिसमें आयोजन समिति के प्रशांत शर्मा, आकाश केशरवानी, विश्वास दुबे, नरेंद्र खत्री अमित दुबे, गेंदेश डडसेना फोंटी सापरिया, अमन सलूजा, मनीष सोनी, आवेश द्विवेदी, अमित मिश्रा, गुड्डू गुप्ता, श्यामू कश्यप, सोनू सापरिया, कृष्णा शर्मा, शुभम सलूजा, विशाल अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, स्मारक श्रीवास्तव, समीर पाठक, रितेश सलूजा, पुनीत शर्मा, नागेश गुप्ता, मोनू यादव, भूपेंद्र वैष्णव दीपक प्रजापति, कान्हा शर्मा पार्थ शर्मा, नैतिक वंश आदि सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग में जुटे रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025