
रायपुर – आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री शतोखन साहू आज रायपुर के सेजबहार में आयोजित शिवमहापुराण का रसपान करने पहुंचे । जहां प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिवमहापुराण का रसपान किये और उनके आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर श्री साहू ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर के सेजबहार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का रसपान करने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी से आशीर्वाद प्राप्त किये और उनके मुखारविंद से कथा का श्रवण कर समाज की खुशहाली और समृद्धि की कामना किये।

इस अवसर पर श्री साहू ने कथा के रसपान करने पहुंचे श्रद्धालुओ को भगवान शिव के महत्त्व और उनकी कृपा का उल्लेख करते हुए श्रद्धालुओं से धर्म के पथ पर चलने और समाज में सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण निर्मित किया है। आयोजन की सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया
यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है, जो धार्मिकता, सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए एक अनूठा प्रयास है। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025