




माॅ महामया मंदिर, कंकालिन पारा, शीतला मंदिर, ड़ोगरीगढ़ मंदिर में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित
समितिया के द्वारा मातारानी की स्थापना कर किया जा रहा है पूजा अर्चना
माता के भक्ति में डुबा पूरा नगर, भक्ति गीत व गरबा डांडियाॅ की धूम
जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – पूरे क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर माता के भक्ति में पूरा नगर भक्ति भावना में लगा हुया है। इस अवसर पर माॅ महामाया मंदिर, माॅ कंकालिन देवी मंदिर, माॅ शीतला देवी मंदिर, माॅ महामाया रानीगाॅव, माॅ काली मंदिर मुख्य मार्ग, भुवनेश्वरी मंदिर ड़ोगरीगढ़, गौरकापा मंदिर, बाबा ड़ोगरी, विजयपुर किला में मनोकामना ज्योति कलष प्रज्जवलित किया गया है इसी तरह ठाकुर देव मंदिर, बरमबाबा में नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के कई स्थानों पर माॅ दुर्गा रानी की भव्य मूर्ति की प्रतिमा स्थापित किया गया माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउण्ड दुर्गोत्सव समित, नवदीप दुर्गात्सव समिति बाजार पारा, गुुुुरूद्वारा चौक दुर्गात्सव समिति, ब्राम्हण पारा, डबरी पारा, मिलपारा, माता चौरा, गायत्री नगर, रानीगांव, मजगांव, गाँधीडीह, राजाकालोनी, गोड़खाम्ही, बोडतरा कला, चंदली, रेहूॅटा, सारधा, खपरी, खुड़िया, डिण्डौरी सहित आसपास ग्राम में समितियों के द्वारा भव्य मूर्ति के साथ आकर्षक पण्डाल के साजो सज्जा के साथ माता की मूर्ति की प्रतिमा का स्थापना किया गया। नवरात्रि के अवसर पर सभी जगहों पर जसगीत के साथ भजन कीर्तन मण्डलीयों के द्वारा सुबह से लेकर रात्रि तक किया जा रहा है।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025