
राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में लोरमी के पहलवानों ने लहराया परचम
जिला ब्यूरो -जितेन्द्र पाठक
छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसियन द्वारा बिलासपुर में 11- 13 अप्रेल तक आयोजित 25th छत्तीसगढ़ राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 मे मुंगेली यूनिट की ओर से खेलते हुए इंडोर जिम लोरमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण सहित कुल 12 पदक हासिल किये जिसमें जयदीप दास वैष्णव ने 105 केजी वर्ग में खेलते हुए स्कॉट, बेंच- प्रेस, डेडलिफ्ट ओवरऑल 425 केजी ,इसी क्रम में केशव आर्मो 74 केजी वर्ग में ओवर ऑल 467 केजी भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 4- 4 स्वर्ण पदक साथ ही दौलत जायसवाल ने 74 केजी वर्ग में ओवरऑल 375 केजी भार उठाकर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहते हुए 2 रजत एवं 2 कांस्य सहित 4 पदक अपने नाम किया। साथ ही प्रकाश अहिरवार ने भी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया।
इस अवसर पर दिनेश सोनी, आशीष सोनी, प्रेम अहिरवार, सागर, रजनीश, विक्की बघेल, तनिष्क,मोनू, सौरभ यादव आदि समस्त जिम के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
