RECENT POSTS

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन की सांसदों की बैठक में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रखीं जनहित से जुड़ीं अहम मांगें

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन की सांसदों की बैठक में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रखीं जनहित से जुड़ीं अहम मांगें

बिलासपुर, 23 मई 2025 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन की सांसदों की बैठक आज आयोजित हुई, जिसमें भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर के सांसद तोखन साहू ने क्षेत्र की जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों और विकास योजनाओं को गंभीरता से उठाया।

बैठक में श्री साहू द्वारा प्रस्तुत प्रमुख सुझाव एवं मांगें निम्नलिखित रहीं:

  1. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए, ताकि यात्रियों को नियमित, सुविधाजनक और तेज़ आवागमन की सुविधा मिल सके।
  2. बुधवारी बाजार के दुकानदारों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करते हुए उन्हें स्थायी दुकानों की उचित व्यवस्था दी जाए।
  3. रेलवे स्टेशन क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, पार्किंग में डिवाइडर निर्माण और बेहतर यातायात प्रबंधन किया जाए।
  4. गतौरा, घुटकु सहित सभी छोटे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं।
  5. बिलासपुर स्थित रेल नीर प्लांट का संचालन अविलंब प्रारंभ किया जाए, जिससे शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
  6. रेलवे क्षेत्र में स्थित मरीमाई मंदिर तालाब का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाए।
  7. ‘वोकल फॉर लोकल’ नीति के अंतर्गत रेलवे निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए।
  8. मां मरही के दर्शनार्थ भनवारटंक स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लोकल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
  9. जयराम नगर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
  10. वाणिज्य विभाग में वर्षों से पदस्थ अधिकारियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के मद्देनज़र उनका स्थानांतरण किया जाए।
  11. सांसदों द्वारा भेजे गए पत्रों और सुझावों का समय पर उत्तर दिया जाए एवं उनकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
  12. श्री साहू ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सांसदों को बैठक में उठाए गए मुद्दों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता, ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रेलवे प्रशासन को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों एवं जनहित के मुद्दों को पूरी गंभीरता से लिया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और समग्र विकास सुनिश्चित हो।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS