गुरु मनुष्य के रूप में अवतरित ईश्वर है – स्वामी शिवानंद

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी- ग्राम बिचारपुर में श्री सिद्ध बाबा विकास समिति द्वारा विगत 29 वाँ वर्ष श्री रामचरित मानस नवधा रामायण का आयोजन में स्वामी शिवानंद महाराज सामिल हुये।
स्वामी जी का स्वागत सभी ग्रामवासी भक्तों एवं सेवा समिति के भक्तों के द्वारा श्री हरिकीर्तन एवं सनातन धर्म की जयघोस के साथ किया गया।

स्वामी शिवानन्द ने अपने उद्धबोधन में कहा कीसाधक ईश्वर की कृपा को प्राप्त करने में सक्षम होने के बाद ही गुरु को प्राप्त करता है। सभी शिष्यों द्वारा विश्व भर में यह अनुभव है कि “गुरु मनुष्य के रूप में अवतरित ईश्वर है” । “वह शब्दों से परे है” । वही एक है जिसने अपनी यात्रा पूर्ण कर ली है और उसकी चेतना बिना किसी स्वार्थ के सभी की सहायता हेतु तत्पर है।
गुरु सभी को प्रेम करता है, निष्पक्ष, बिना शर्त एक दयालु माँ के रूप में; और सिर्फ गुरु ही सभी प्रेम करने वालों के भ्रम के सभी बंधनों को तोड़ने के लिए आगे आता है | समस्त भय, सीमाओं, दु:खों और स्वयं की वास्तविकता से पहचान कराने में सक्षम,मन को केवल गहरी भक्ति / भक्ति से निकली सच्ची शरणागति, सच्ची शुद्ध आत्माओं की संगति और गुरु एवं ईश्वर की सच्ची कृपा को आत्मसात करके शांत किया जा सकता है।
सभी के प्रति नि:स्वार्थ सेवा, ईश्वर का नाम ध्यान, ईमानदारी से हमारे कर्तव्यों का निर्वाह करने वाले व्यक्ति ही सच्ची कृपा प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। जिस तरह एक नदी के लिए महासागरों की ओर बहना स्वाभाविक है, उसी तरह आत्मा का अपने स्रोत की ओर प्रवाहित होना स्वाभाविक है।
गौरतलब है,कि पहाड़ी के निचे से होकर मनियारी नदी गुजरती है,माँ मनियारी नदी आस पास के क्षेत्र के लोगो के लिए जीवन दायनी की भूमिका निभा रही है।

इससे पहले स्वामी शिवानन्द का आश्रम पहुँच कर सर्वप्रथम रामकुटी पर चरण पादुका का पूजन कर एवं माँ मनियारी नदी को श्रीफल भेंट किये।श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर पहाड़ी के ऊपर स्थित है जो की आस पास के क्षेत्र मे आस्था का केंद्र बना हुआ है।
श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर ब्रह्महलीन स्वामी सदानंद महाराज का तपोस्थली रहा है।

बिचारपुर में आयोजित नवधा रामायण मे आमंत्रित स्वामी शिवानंद जी महाराज के दर्शन को दूर दूर से श्रद्धालु भक्त पहुंचे।यहाँ पर प्रतिवर्ष इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहता है।इससे समाज मे धर्म के प्रति आस्था का भाव बना रहता है श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण किये।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!