विवाह के लिए रखे पूर्व प्रधान पाठक के घर 5 नकाबपोशों ने 3 लाख नकदी, 10 तोला सोना एवं 1 किलो चांदी के आभूषण लेकर फरार

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी – लोरमी के ग्राम मसना में नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर प्रधान पाठक के घर परिवार को बन्धक बनाकर लगभग 3 लाख नकदी, 10 तोला सोना एवं 1 किलो चांदी के आभूषण को लेकर फरार हो गए, सूचना पर मौके पर पहुँचकर नकाबपोश की तलाश में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को ग्राम मसना में रात्रि तकरीबन 8 बजे पांच नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व प्रधानपाठक द्वारिका दास वैष्णव 62 वर्ष के मकान में बदमाशों ने घर मे पहुँचकर पहले द्वारिका दास के हाथ पैर बांधकर दूसरे कमरे में बंदकर दिया एवं दो बदमाशों पीड़ित के पत्नी के सिर में हथियार रखकर समान को बाहर निकलवाकर समेटकर फरार हो गए। डर के कारण महिला ने रखे लगभग 3 लाख नकदी, 10 तोला सोना एवं 1 किलो चांदी के आभूषण है। परिजन ने बताया कि उक्त आभूषण अपने पुत्री के विवाह के लिए रँखे थे। परिजन रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते रात्रि10 बजे पुलिस पहुँचकर आसपास पूछताछ कर रही है साथ ही तत्काल दो टीम पीछे रवाना किया गया।

गौरतलब है, बड़ी वारदात को बदमाशो ने जिस अंदाज से घटना को अंजाम दिया इससे सभी हतप्रभ है, क्योंकि गाँव मे इस तरह से घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा पीड़ित का घर गाँव के आखरी में एवं तलाब के पास है, जहाँ घटना को अंजाम देने में बदमाशों को मदद मिली है।


जिस घर में घटना हुई है वहां पर दो माह पूर्व हुये रिटायर बुजुर्ग प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव और उनकी पत्नी घर थे,जैसे ही कुछ समान लेने घर से निकले आ धमके। बदमाशो ने रस्सी से बांधकर चोरी बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस रात में तत्काल पहुँचकर तस्दीक किया गया है, दो टीम खोजबीन के लिए रवाना किया गया पुलिस जाँच में जुटी है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!