RECENT POSTS

खुड़िया वनपरिक्षेत्र से वनविभाग ने दुलर्भ तोता के चार शिकारीयो को किया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

वनविभाग ने दुलर्भ तोता के चार शिकारीयो को किया गिरफ्तार

लोरमी- वनविभाग ने ग्राम दाउकापा में दबिश देकर बबूल पेड़ में जाल (फंदा)लगाकर लुप्त प्रजाति तोता पकड़ने वाले कबीरधाम जिला के चार शिकारियो को एक तोता बरामद कर जाल सहित गिरफ्तार किया है।

खुड़िया वनपरिक्षेत्र अंतर्गत रेंजर रुद्र कुमार राठौर को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दाउकापा ठाकुर देव मोहल्ला में बबूल के पेड़ में वन्यजीव तोता पक्षियो की झुंड को प्रतिदिन रात्रि विश्राम करते है,जिसे कबीरधाम जिला के कुछ शिकारी लोग एक दिन पूर्व फंदा लगा है,जिसमें दो तोता फसा है। वनवविभाग ने तत्काल सबदल सहित ग्राम में पहुँचकर आरोपी-राधे 50 वर्ष पिता रतिराम पारधी, राजकुमार 50 वर्ष पिता पदुम पारधी, मंगल 29 वर्ष पिता पंचू पारधी ,सुरेश 27 वर्ष पिता राधे पारधी सभी ग्राम कुंडा तहसील पंडरिया जिला कबीर धाम निवासी से एक वन्य जीव तोता एवं शिकार किये लिए बिछाए नायलॉन जाल (फंदा)को जप्त किये है।आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम 1972 अंतर्गत धारा 2, 9, 39, (1),(क),48 (क),51,52 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि दाउकापा में सालों से वन्य पक्षि तोता का बसेरा रहा है,जो रात्रि में विश्राम कर गाँव की शोभा बढ़ाते है,आज शिकारियों को उक्त तोता को पकड़ते देखा तो ग्रमीणों को रहा नही गया।
कार्यवाही में वनपरिक्षेत्राधिकारी रूद्रकुमार राठौर, राजेश पाटले, मनोहर यादव, हरीश राजपूत, आशीष बुनकर शामिल रहे ।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS