RECENT POSTS

लोरमी राजपूत युवा मोर्चा का पीड़ित को 58011 रुपए का आर्थिक मदद

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

राजपूत युवा मोर्चा का पीड़ित को 58011 रुपए का आर्थिक मदद

मुंगेली जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक

लोरमीपीड़ित रितेश सिंह राजपूत माता सीमा राजपूत ग्राम झाफल निवासी को राजपूत युवा मोर्चा द्वारा 58011 रुपए का आर्थिक मदद किया गया। रितेश अंतड़ी में गांठ व सूजन से पीड़ित था, जिसका आपरेशन व साथ ही कैंसर के लक्षण होने से इनके ईलाज में बड़ी राशि खर्च हो जाने के कारण इनका आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो गया। इस विषम परिस्थिति को देखकर राजपूत युवा मोर्चा ने आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया। इस दौरान समाज के लोगों से राशि संकलित कर बीमार पीड़ित के परिवार को राशि सौंपकर सहयोग किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह, पूनम सिंह, महावीर सिंह, रामकुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, कुश सिंह, अमित सिंह, दीपक सिंह अन्य उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS