लोरमी – ग्राम छीतापार में दिनांक 28 दिसंबर को प्रातः स्मरणीय विश्व वंदनीय परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी के जन्म जयंती के अवसर पर एक दिवसीय गुरु ज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंडियन आर्गेनाइजेशन एसोसिएशन सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर राजाराम बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉक्टर राजाराम बनर्जी जयस्तंभ में ध्वजारोहण किया और विष्णुकांति महाविद्यालय प्रांगण में स्वर्गीय विष्णुप्रसाद की मूर्ति का अनावरण किया और रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक लोक कला मंच लोक तिहार दीपक महोबिया कृत छुरिया राजनांदगांव की प्रस्तुति का शुभारंभ किया जो रातभर बाबा जी की जीवन पर आधारित पंथी गीत, और छत्तीसगढ़ की लोक कला, सुवा, ददरिया, कर्मा आदि गीतों की रंगारंग प्रस्तुति सुबह 6 बजे तक चलते रहा। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा ये ग्रामीण क्षेत्र में विष्णुकांति महाविद्यालय का संचालन कर क्षेत्र के बच्चों के लिए सौगात देने वाले संस्था संचालक सुनील लहरे की भुरी भूरी प्रशंसा करते हुए बच्चों को कला, विज्ञान और कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण कर अपने अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए कहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि व्याख्याता विनोद कोशले ने कहा यहां आयोजित गुरु ज्ञान मेला में गुरुवाणी के साथ साथ पढ़े लिखे अधिकारी कर्मचारी की ओर से प्रकाशवान ज्ञान को बिखेरने का काम करने के लिए संस्था की सराहना किए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अलका यतीन्द्र यादव ने बाबा जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हम सब एक हैं और एक दूसरे का सहयोग करके अपनी मुख्यधारा में जुड़कर शिक्षा दीक्षा और अच्छी संस्कार को पा सकते हैं इसलिए पालकों और बालकों से निवेदन करती हूं कि हमारे इस महाविद्यालय में प्रवेश लीजिए और औरों को प्रवेश दिलाए ताकि क्षेत्र में शिक्षा का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार हो सके । कार्यक्रम को अशासकीय विद्यालय संचालक संघ के जिला अध्यक्ष नरबद कश्यप, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर यादव, जिला सचिव सोमनाथ बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक कोशले , व्याख्याता अशोक टोंडे, चंद्र कुमार महिलांग , सरपंच प्रतिनिधि संतोष यादव ने भी सम्बोधित किया।
मेला में स्कूल कॉलेज के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा लोक कला मंच लोक तिहार संस्था प्रमुख दीपक महोबिया को शाल श्रीफ़ल से सम्मानित किया गया और साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्र शिक्षा, व्यवसाय, जन जागरूकता, कला, स्वास्थ्य, विधि क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शैलेश कुर्रे आभार नेहा पब्लिक स्कूल छीतापार के समिति अध्यक्ष विनोद लहरे ने किया।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य शेर सिंह, नेहा पब्लिक स्कूल लोरमी के प्राचार्य प्रियंका टोंडे, उप प्राचार्य मनीषा सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता नारायण दास जोगांश, अजय कुमार टंडन, प्रदीप डोनडे, वृन्दावन खांडे, अन्नू दिवाकर, रचना लहरे, अंजनी बंजारे, संतोषी टंडन, गंगोत्री लहरे, शशी लहरे, मोहनीश राज, अर्जुन डाहीरे ,भारती मरावी, किरण कश्यप, सुजाता ध्रुव, राजकुमार , इशू, राजेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें।