RECENT POSTS

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लोरमी पालिका क्षेत्र में किया सघन प्रचार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी की जनता अपना अध्यक्ष सेवक को चुनेगी, शासक को नहीं : डिप्टी सीएम साव

लोरमी की जनता लोरमी में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने है तैयार : डिप्टी सीएम अरुण साव

आप मुझे 19 कमल दो, मैं आपको विकसित लोरमी दूंगा : डिप्टी सीएम अरुण साव

लोरमी  उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा एवं वार्ड प्रत्याशियों के साथ लोरमी शहर के विभिन्न वार्डों में डोर डोर टू जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा किया। इस दौरान श्री साव ने कहा कि, लोरमी के मेरे परिवारजनों ने ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर लोरमी में विकास का कमल खिलाने का मन बना लिया है, क्योंकि बीते एक साल में लोरमी नगर में करोड़ों रुपए के अनेक विकास कार्य हुए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने लोरमी पालिका के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभा किया। इन सभाओं में जनता जनार्दन से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी  सुजीत वर्मा  एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन देने अपील की। श्री साव ने कहा कि, भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुजीत वर्मा जी सरल एवं मृदुभाषी है। वे आपकी सेवा और विकास के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्हें जिताकर विकास के कमल को चुनिए, अगर विकास विरोधी पार्टी को चुनेंगे तो पांच साल पछताना पड़ेगा।

लोरमी की जनता जीत का आशीर्वाद देगी

नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में जनता पहुंची, सभी का कहना है कि हम लोरमी के सर्वांगीण विकास के पक्ष में हैं, हम लोग अध्यक्ष उम्मीदवार भाई सुजीत वर्मा जी और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया। श्री साव ने कहा विश्वास है कि लोरमी की जनता विकास के लिए भाजपा को जिताएगी।

नुक्कड़ सभा में सभी वार्ड के पार्षद प्रत्याशी, भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासियों की उपस्थित रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS