
ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरुण साव 16 जनवरी को लोरमी विधानसभा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोरमी पहुँचेंगे जहां श्री साव दोपहर 11 से 12 बजे तक नगर क्षेत्र में स्वीकृत विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 से 2 बजे तक विधायक कार्यालय लोरमी में आयोजित आवश्यक बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम झाफल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम बंधवा स्थित दशरथ लाल अमरिका बाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला में युवा सम्मान एवं वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे तत्पश्चात शाम 4:30 बजे ग्राम दरवाजा स्थित छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में बच्चों के द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। शाम 5:30 बजे ग्राम गोड़खाम्ही में आयोजित बाबा गुरुघासीदास मेले में शामिल होंगे।
