लेटेस्ट न्यूज़
लोरमी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 27 जुन को धुमधाम से निकलेगी शिवधाट से, रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं डिप्टी सीएम अरूण साव व काफी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल | 600 ट्रैक्टर रेत अवैध भंडारण जब्त, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई | पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप दिया था – चन्दूलाल साहू | अंतरजिला बाईक चोर गिरोह चढ़े मुंगेली पुलिस के हत्थे, बाईक चोर गिरोह के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही | प्रयास “अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन” की अनूठी पहल अचानकमार अभयारण्य में ‘हर घर एक फलदार पौधा’ अभियान प्रारंभ | जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस करेगी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव |
लेटेस्ट न्यूज़
लोरमी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 27 जुन को धुमधाम से निकलेगी शिवधाट से, रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं डिप्टी सीएम अरूण साव व काफी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल | 600 ट्रैक्टर रेत अवैध भंडारण जब्त, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई | पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप दिया था – चन्दूलाल साहू | अंतरजिला बाईक चोर गिरोह चढ़े मुंगेली पुलिस के हत्थे, बाईक चोर गिरोह के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही | प्रयास “अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन” की अनूठी पहल अचानकमार अभयारण्य में ‘हर घर एक फलदार पौधा’ अभियान प्रारंभ | जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस करेगी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव |

खुली नाली में गिरा गाय, काफी मशक्कत के बाद नाली से गाय को निकाले वार्डवासी

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लोरमी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 4 बाजार स्थल के पास नाली खुली होने के कारण गाय नाली में गिर गया, वार्डवासियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद गाय को निकाला गया।

गौरतलब है कि खुले नालियों में आये दिन कभी मवेशी तो कभी आदमी गिरते रहते है वार्ड क्रमांक 4 के बाजार स्थल में नालियों का स्लैब टूट जाने से काफी वर्षो से नाली खुली पड़ी है जिसमे कभी मवेशी या फिर आदमी गिरने की बात समाने आते रहती है आज फिर एक गाय वार्ड क्रमांक 4 बजारपारा के खुली नाली में गाय गिर गयी वही नाली में गाय काफी देर फंसी रही, गाय को गिरे देख रामु यादव, जितेन्द्र यादव, सागर रजक, नानू जायसवाल, पिंटू जायसवाल, बंटी शर्मा, दिलीप सुकरवारे, विजय चन्देल, चिरंचिवी गुप्ता आदि ने काफी मशक्क्त करने बाद गाय को नाली से निकाला गया।

कई बार कहने के बाद नही बनाये स्लेंब –

वार्डवासियों के द्वारा बताया गया कि लगभग 5 वर्ष से नाली का स्लेब टूट गया था नगरपालिका के सम्बंधित अधिकारी को भी इसके जानकारी दिया जा चुका है लेकिन आज तक नही बनाया गया। नाली में मवेशी के साथ कई बार आदमी भी गिर चुका है। आपको बता दे कि प्रतिदिन हटरी व बुधवार व रविवार को यहां बाजार भी लगता है काफी लोगो का आना जाना रहता है। आसपास छोटे छोटे बच्चे भी खेलते रहते है। कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। वार्डवासियों के द्वारा नाली में जल्द से जल्द ढक्क्न लगाए जाने की बात वार्डवासियों ने किया है।

नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने कहा कि अधिकारी को जाकर निरीक्षण कर स्लेब डालने के लिए कहा जायेगा।

वार्ड क्रमांक 4 पार्षद आलोक शिवहरे ने कहा कि आपके द्वारा जानकारी मिला है खुले नाली में जल्द से जल्द स्लेब डलवाया जाएगा, इस मामले में नगरपालिका सीएमओ से बात करता हूं।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स