मोहडण्डा नदी किनारे मे जुआ खेलते पाये से 02 प्रकरण मे 08 आरोपियों के कब्जे से नगदी 17310 रूपये व 52 पत्ती तास जप्त

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

फड़ में जुआरी

मुंगेली ब्यूरो -जितेंद्र पाठक

➡️ पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस की कार्यवाही

➡️ लालपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोहडण्डा नदी किनारे मे जुआ खेलते पाये से 02 प्रकरण मे 08 आरोपियों के कब्जे से नगदी 17310 रूपये व 52 पत्ती तास जप्त

➡️ आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 04/25, 05/25 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रति.अधि.वर्ष 2022 दिनांक 05.01.2025 को मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा जुआ सट्टा आबकारी एक्ट अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल,सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती माधुरी धिरही के मार्गदर्शन पर सायबर सेल मुंगेली व थाना लालपुर का संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर 02 प्रकरण जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम

मोहडण्डा नदी किनारे मे अलग-अलग फड़ मे बैठकर आमजगह पर रुपए पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काटपत्ती जुआ खेलते पकड़े गए जुआडियान 1. सुरेश बंजारे पिता शंकर बंजारे उम्र 55 वर्ष साकिनान खपरी खुर्द थाना लालपुर 2. रूद्रकुमार पिता हरिचंद महिलांगे उम्र 40 वर्ष साकिन बैजलपुर थाना चिल्फी 3. ब्रिजकुमार वर्मा पिता जैतराम वर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन गोरखपुर थाना लालपुर 4. रूपचंद रात्रे पिता धनीराम रात्रे उम्र 27 वर्ष साकिन मोहडण्डा थाना लालपुर के कब्जे से नगदी 8655 रूपये, 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी व 1. सौखी रात्रे पिता रामखिलावन रात्रे उम्र 36 वर्ष 2. नैनदास अंचल पिता सुदर्शन उम्र 35 वर्ष, साकिनान ग्राम मोहडण्डा थाना लालपुर 3. ज्ञानिक बंजारे पिता जोगी बंजारे उम्र 25 वर्ष साकिन कोइलारी थाना फास्टरपुर 4. राजकुमार कुर्रे पिता जयराम कुरें उम्र 45 वर्ष साकिन खपरी थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ.ग. के कब्जे से 8655 रूपये, 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी जप्त कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया आरोपीगण का कृत्य धारा छ.ग. जुआ प्रति.अधि. की धारा 3(2) की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, प्र.आर. अयोध्या कोशले, दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आर. भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, अतुल ठाकुर, हेम सिंह, महेन्द्र ठाकुर, गिरीराज सिंह, राकेश बंजारा, गुलाब रात्रे की अहम भूमिका रही।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!