अवैध रूप बिजली चलाने के खिलाफ किये कार्यवाही

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – मुंगेली कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार अजीत पुजारी एसडीएम, चन्द्रप्रकाश सोनी, शांतनु तारम नायब तहसीलदार एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता लव सिंह, कृष्ण चंद्र गुप्ता कनिष्ठ अभियंता लोरमी एवं खगेश कुमार नेताम कनिष्ठ अभियंता गोंडखाम्ही के द्वारा क्षेत्रीय लाइन कर्मचारी  नन्दाऊ यादव के साथ ग्राम लखासार व नवागाव झोथा तहसील लोरमी मे ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों की मीटिंग लेकर समझाइश दिया गया तथा जल स्तर कम होने व विद्युत् की समस्या मे अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण जल एवं विद्युत् की आपूर्ति की समस्या के निदान हेतु दल गठन कर सघन जाँच किया गया जिसमे अवैध रूप से ऊर्जा का दुरुपयोग करने वालों के ऊपर विद्युत् अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!