साथी हाथ बढ़ाना समाजसेवी संस्था के द्वारा रहंगी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया


जितेन्द्र पाठक
लोरमी – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रहँगी मे साथी हाथ बढ़ाना समाजसेवी संस्था के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के 140 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया। इस दौरान साथी हाथ बढ़ाना टीम के प्रमुख सदस्य खुशबू आदित्य वैष्णव, मंटी जायसवाल नेहा जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अतिथि खुशबू आदित्य वैष्णव ने साथी हाथ बढ़ाना टीम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए इस टीम का मुख्य उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बच्चों को ठंड से निजात दिलाना उनको अच्छे मन से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया साथ ही ऐसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु हर संभव मदद करने की बात कहीl

साथ ही बंटी जायसवाल और नेहा जायसवाल ने भी साथी हाथ बढ़ाना टीम के मुख्य लक्ष्य बच्चों की प्राथमिक और उच्च शिक्षा में मदद करना कहा।सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते साथी हाथ बढ़ाना टीम सभी सदस्यों के द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किये।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी के द्वारा किया गया अतः इस अवसर पर ग्राम पंचायत रहँगी के सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते उप सरपंच संध्या भोला राम साहू शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भागवत पात्रे, तितरू राम साहू, प्रधान पाठक झूमुक राजपूत, अविदा परवीन, सुनीता टांडिया, शिक्षक शिक्षिकाएं, स्वससहायता समूह के सदस्य स्वाति तिवारी, सावित्री साहू, गुलाबा यादव, सरोजनी साहू, सफाई कर्मचारी गेन्दलाल बुनकर छात्र छत्राएं आदि उपस्थित रहे l
- थाना लोरमी, सिटी कोतवाली मुंगेली एवं फास्टरपुर क्षेत्रान्तर्गत 01 ट्रेक्टर, 07 नग चोरी गये मोटरसायकल, 01 घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया विधिवत जप्त - January 31, 2026
- ग्राम ढोलगी में 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार - January 31, 2026
- नाबालिग बच्चों को नशे के इंजेक्शन देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ व इंजेक्शन जप्त - January 30, 2026




