RECENT POSTS

नेक पहल-राजपूत युवा मोर्चा ने जरुरतमंद को 42507 रुपए की आर्थिक मदद की

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

राजपूत युवा मोर्चा ने जरुरतमंद को 42507 रुपए की आर्थिक मदद की


लोरमी : भौंराकछार निवासी मासुम नोहर सिंह 4 वर्षीय पिता श्रवण सिंह राजपूत गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके इलाज के लिए राजपूत युवा मोर्चा लोरमी ने आर्थिक मदद करने ठाना था कि इसी बीच मासुम की मृत्यु हो गई। मृत्यु उपरांत उसके अंतिम संस्कार, क्रिया कर्म करने के लिए परिजन को 42507 बयालीस हजार पाँच सौ सात रूपये का सहयोग किया गया। बालक की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह, पूनम सिंह, गणेश सिंह, महावीर सिंह, रामकुमार सिंह, नरोत्तम, नरेंद्र, अनिल, सतीश, गोपाल, बलराज, अशोक फौजी, शेर सिंह , धर्मपाल, शत्रुघ्न, किशन, कमलकांत राजपूत, हरिश सिंह, रामरतन सिंह, घनश्याम सिंह, जगबंदन सिंह, हेमंत सिंह, कमलेश सिंह अन्य उपस्थित रहें।

राजपूत युवा मोर्चा ग्रामीण इकाई भौराकछार का गठन किया गया। इसमें संरक्षक घनश्याम सिंह, जय जय राम, दुखीराम, शिव गुलाम सिंह, अध्यक्ष सुनीत सिंह, उपाध्यक्ष रामरतन सिंह, हरीश, कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, सचिव जगन्नाथ, सहसचिव कमलेश, सदस्य रूपसिंह, प्रकाश, केहर, जगबंधन आदि को बनाया गया है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS