RECENT POSTS

माॅ महामाया मंदिर, कंकालिन पारा, शीतला मंदिर, ड़ोगरीगढ़ मंदिर में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित,मातारानी की स्थापना कर की जा रही है पूजा अर्चना

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड
ब्राम्हण पारा दुर्गोत्सव समिति लोरमी
जयदुर्गावार्ड दुर्गोत्सव समिति गुरुद्वारा चौक लोरमी
नवदीप दुर्गोत्सव समिति बाजारपारा लोरमी
आदर्श दुर्गोत्सव समिति राजाबाड़ा लोरमी

माॅ महामया मंदिर, कंकालिन पारा, शीतला मंदिर, ड़ोगरीगढ़ मंदिर में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित

समितिया के द्वारा मातारानी की स्थापना कर किया जा रहा है पूजा अर्चना

माता के भक्ति में डुबा पूरा नगर, भक्ति गीत व गरबा डांडियाॅ की धूम

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी – पूरे क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर माता के भक्ति में पूरा नगर भक्ति भावना में लगा हुया है। इस अवसर पर माॅ महामाया मंदिर, माॅ कंकालिन देवी मंदिर, माॅ शीतला देवी मंदिर, माॅ महामाया रानीगाॅव, माॅ काली मंदिर मुख्य मार्ग, भुवनेश्वरी मंदिर ड़ोगरीगढ़, गौरकापा मंदिर, बाबा ड़ोगरी, विजयपुर किला में मनोकामना ज्योति कलष प्रज्जवलित किया गया है इसी तरह ठाकुर देव मंदिर, बरमबाबा में नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के कई स्थानों पर माॅ दुर्गा रानी की भव्य मूर्ति की प्रतिमा स्थापित किया गया माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउण्ड दुर्गोत्सव समित, नवदीप दुर्गात्सव समिति बाजार पारा, गुुुुरूद्वारा चौक दुर्गात्सव समिति, ब्राम्हण पारा, डबरी पारा, मिलपारा, माता चौरा, गायत्री नगर, रानीगांव, मजगांव, गाँधीडीह, राजाकालोनी, गोड़खाम्ही, बोडतरा कला, चंदली, रेहूॅटा, सारधा, खपरी, खुड़िया, डिण्डौरी सहित आसपास ग्राम में समितियों के द्वारा भव्य मूर्ति के साथ आकर्षक पण्डाल के साजो सज्जा के साथ माता की मूर्ति की प्रतिमा का स्थापना किया गया। नवरात्रि के अवसर पर सभी जगहों पर जसगीत के साथ भजन कीर्तन मण्डलीयों के द्वारा सुबह से लेकर रात्रि तक किया जा रहा है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS