RECENT POSTS

राखी भावनात्मक बंधन का प्रतीक:- त्रिलोक कोशले

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

राखी भावनात्मक बंधन का प्रतीक:- त्रिलोक कोशले

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

लोरमी- आज हमारे विद्यालय दशरथ लाल अमरीका बाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधवा विकास लोरमी में रक्षाबंधन के अवसर पर प्रथम बार रक्षाबंधन के पूर्व राखी मिलन समारोह स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया गया।
सर्वप्रथम छात्राओं ने कक्षा को सुसज्जित व्यवस्थित सजाकर छात्रों का पूजा अर्चना कर राखी बांधी एवं मिठाई खिलाई ।
उसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने अपनी स्थिति अनुसार छात्राओं को उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किए।


इस अवसर पर राखी के उद्देश्य को बताते हुए विद्यालय के संचालक त्रिलोक कोशले ने कहा कि स्कूल में राखी मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच प्रेम, सम्मान और एकता की भावना को बढ़ावा देना है। यह एक-दूसरे की देखभाल करने, सहयोग करने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान रखने के मूल्य को सिखाने का एक शानदार तरीका है। यह छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने और एक-दूसरे के साथ मजबूत बंधन बनाने में भी मदद करता है। भाई – बहनों के बीच अटूट बंधन का प्रतीक, रक्षाबंधन का त्यौहार, भारतीय संस्कृति में एक प्रमुख परंपरा के रूप में स्थापित है। देश भर में उत्साहपूर्वक मनाया जाने वाला यह प्रिय अवसर, केवल रस्मों से कहीं अधिक है,क्योंकि यह भाई-बहनों के बीच जीवन भर के गहरे भावनात्मक बंधन का प्रतीक है। प्राचार्य चंद्रशेखर कोशले ने कहा कि राखी एक पारंपरिक भारतीय त्यौहार है,और इसे स्कूल में मनाने से छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने और इसके महत्व को समझने में मदद मिलेगी।

राखी मिलन कार्यक्रम प्रभारी उप प्राचार्य मधु मिरी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार हमें याद दिलाता है कि चाहे दूरियां हों या समय की दूरी,भाई-बहन के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता। यह बंधन हर मुसीबत में साथ निभाने का वादा है। बहन की राखी में छुपा होता है, भाई के लिए एक अनमोल एहसास उसकी सुरक्षा करने का उसकी खुशियों में शामिल होने का है।


इस अवसर पर व्याख्याता सेवती साहू,वीरेंद्र साहू,गोविंद नवरंग,गजेंद्र गर्ग,विरेंद्र मानकर,अनीता पात्रे,हेमलता भास्कर,काजल टोंडे, सकिना कुर्रे,वीरेंद्र कुमार मानकर एवं छात्र-छात्राएं क्रमश: चंद्रशेखर कुलदीप,सचिन,झरना,जानसी भास्कर,ऋतु साहू,यामनी साकत, सुमन साकत,प्रीति मरावी,सुजाता, पायल साहू शालनी साहू साहू,देविका, प्रेमसागर, अतुल, लुसेन, प्रियंका, आशीष, तारिका, रंजीता, धनंजय,संजू,पायल, आदित्य, अर्जुन, राहुल, भूपेंद्र, भुनेश्वरी, ज्ञानेश्वरी, करीना, लोकेश, संजना, दीपक सिंह ठाकुर, आर्यन बर्मन, भावेश,अर्पित कुमार, लेखराम साहू, धनेश्वर, नवीन डाहिरे,श्रद्धा माथुरअधिक संख्या छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS