
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – श्रीराम सेवा समिति के द्वारा बनाया गया अनाथ बच्चे का घर जनसहयोग से बना अनाथ बच्चे का घर “परहित सरिस धर्म नहीं भाई”जिसका अर्थ है “दूसरों की भलाई के समान कोई धर्म नहीं है।” इसका मतलब है कि दूसरों की मदद करना, उनकी भलाई के लिए काम करना, सबसे बड़ा धर्म है और यही बात सही साबित कर रहे हैं लोरमी शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति लोरमी जिनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत डोमनपुर तखतपुर विधानसभा के एक बच्चे का घर बनाने का काम किया गया हैं टीम के मुखिया मुकेश जायसवाल मोदी में बताया कि बच्चे के माता पिता का निधन 2001 एवं 2015 में हो गया है तब बच्चे की उम्र महज 10 साल रही होगी समिति के द्वारा बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च जनसहयोग से किया गया उसके बाद उसके बाद बच्चे के घर बनवाने की जिम्मेदारी भी समिति ली सभी दानदाताओं के सहयोग घर भी पूरा बन गया है अब बस घर में पेंटिग टाइल्स एवं बिजली फिटिंग का काम किया जाना जिसके लिए बच्चे ने केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू जी उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी से गुहार लगाई है ताकि उसका सपनों का घर पूरा हो जाये बचपन से ही बच्चे की पूरी देखभाल एक माता पिता के समान डोमनपुर के रामेश्वर जायसवाल ने किया जो समाज के लिए एक सराहनीय कदम हैं अनाथ बच्चे के घर को बनाने के लिए सभी लोग मदद भी कर रहे हैं
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025