RECENT POSTS

थाना जरहागांव क्षेत्र में अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️ आरोपी के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त व 5 ड्रम करीबन 300 लीटर महुआ लाहन (पास) को विधिवत नष्ट किया गया

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ की अवैध बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध “ऑपरेशन बाज” अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक एस. के. घृतलहरे के कुशल मार्गदर्शन पर दिनांक 27 जून को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तरकीडीह बगीचापारा के राजेन्द्र बंजारे अपने घर के पास बाड़ी में अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब ब्रिकी हेतू रखा है कि सूचना पर थाना जरहागांव पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थल पर पहुंचकर गवाहों के समक्ष राजेश बंजारे को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके कब्जे से दो पीला रंग के जरीकेन में 5-5 लीटर क्षमता वाली मे भरा हुआ कच्ची महुआ शराब एक में 3 लीटर व दुसरा मे 5 लीटर कुल 0 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया व 5 ड्रम करीबन 300 लीटर का महुआ लाहन (पास) को विधिवत नष्ट किया गया, आरोपी राजेन्द्र बंजारे पिता परदेशी उम्र 35 वर्ष निवासी तरकीडीह थाना जरहागांव, जिला मुंगेली छ.ग. का कृत्य अपराध धारा 34 (2),59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर मौके में बिना नंबरी अपराध दर्ज कर नंबरी अपराध बाद ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा थाना प्रभारी जरहागांव, लक्ष्मण यादव, आरक्षक सुशांत पाण्डेय, प्रवीण मिश्रा, उमेश सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS