11 जुआडियों से 15480 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम घाटापानी में स्कूल के पास कुछ जुवाडियान ताश के पत्तों में रूपये पैसों की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस उप अधीक्षक लोरमी श्रीमति माधुरी धिरही के पर्यवेक्षण में ग्राम घाटापानी में मुखबीर की सूचना की तस्दीकी हेतु स्पेशल टीम व थाना चिल्फी स्टाफ की संयुक्त टीम तस्दीक हेतु स्कूल घाटापानी रवाना हुयी तथा ग्राम घाटापानी स्कूल पहुंचकर घेराबंदी किया गया। पुलिस की पार्टी को देखकर कुछ जुवाडियान खेत के रास्ते भाग निकले और मौके पर जुआडियान लाभो घृतलहरे, मनिंदर उर्फ रज्जू बघेल, शैल कुमार भास्कर लवसिंह खाण्डे, दिलीप मिरी, रमेश खाण्डे, भान प्रसाद टण्डन, पतरेश पात्रे सभी निवासी घाटापानी, विष्णु पात्रे निवासी फुलझर धर्मेन्द्र काठले निवासी हरदी कुल 11 जुवाडियान को मौके पर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 15480 रूपया जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूध्द थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 36/25, 37/25 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं धारा 170/126 (1), 135 (2) बीएनएसएस के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर प्रतिवेदन कार्यपालिक दण्डाधिकारी लोरमी को भेजी गयी।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा साइबर सेल प्रभारी साइबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे, दयाल गावस्कर, आरक्षक गिरीराज सिंह, हेम सिंह ठाकुर, अतुल सिंह, राजू साहू, भेसज पाण्डेकर तथा थाना चिल्फी से सउनि. लव सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक चिंताराम कश्यप, आरक्षक मनीष प्रधान, प्रफुल्ल ठाकुर, बृजेश प्रधान, सैनिक पुन्नीराम मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!