साईकल सवार बुजुर्ग को आई मामूली चोटें तेजरफ्तार कार नहर में जा पलटी

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – लोरमी के लाखासार नहर मार्ग पर एक कार सीजी 10 बीटी 5021 के वाहन चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए नहर मार्ग में चल रहे सायकल सवार बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए घायल कर दिए उसके बाद कार अनियंत्रित होकर नीचे नहर में जाकर गिर गया उसमे सवार युवक को चोट आया है।

आपको बता दे कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी वही नहर में गिरने से वाहन पलट गया वही नहर में गिरने के बाद बड़ा हादसा टल गया है गाड़ी में सवार लोगो में एक सवार व्यक्ति को मामूली चोट आयी है। वही कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गाड़ी में सवार लोग नशे में थे और गाड़ी में बीयर शराब के बोटल भी थे। वही कुछ लोगो की।मदद से गाड़ी में सवार लोगो को बाहर सुरक्षित निकाला गया है। वही मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुँचकर पूछताछ कर नहर में गिरे वाहन को निकलवा कर थाने ले आये है।

आपको बता ले लोरमी इलाके में आसपास काफी तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ रही है कल भी अनियंत्रित ट्रेक्टर लपटी नदी में जा गिरी थी जिसमे ट्रेक्टर वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025