
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
मुंगेली – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण के तहत हुए मतदान के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उप संचालक सुश्री भूमिका देसाई ने बताया कि जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 डिंडौरी से अनीता कोमल साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 कोदवामहंत से समुंद सिन्द्राम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तराकला से रत्ना संजय काठले, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 मनोहरपुर से शांति देवचरण भास्करऔर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 औराबांधा से कुंती उदय जायसवाल विजयी हुए हैं। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण के तहत 20 फरवरी को लोरमी विकासखंड में मतदान हुआ था। इसके बाद मतदान परिणामों की गणना कर विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर भाजापा के जिलाध्यक्ष दीना केशरवानी, गुरमीत सलुजा, रवि शर्मा, रामेश्वर बंजारे, डॉ उदय जायसवाल, दिनेश कश्यप, लेखराज ठाकुर, सन्तोष साहू, देवचरण भास्कर, प्रहलाद जायसवाल, कोमल साहू, संजय काठले, विवेक सेन्द्राम, सुरेंद्र साहू, राजू जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025



